
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अयाद नगर के काली नदी पर बन रहे पुल का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा जिससे क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी। जनवरी में पुल शुरू हो जाएगा। ऐसे में गांव भटेल, सलाई, गोंदी, अयाद नगर, सुल्तानपुर आदि गांव के 12,000 से अधिक ग्रामीणों को उसका सीधा लाभ पहुंचेगा। वहीं गांव असरा में बन रहे पुल से धनोरा, वझीलपुर, दोयमी, असरा, मुरादपुर, आगापुर आदि गांव के ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। कुल 11 गांव के करीब 13,000 ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी। इन दोनों पुलों के निर्माण पर 27. 84 करोड रुपए खर्च हो रहे हैं।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























