एंबुलेंस की चपेट में आने वाला बालक एम्स रेफर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के शहाबुद्दीन नगर भटियाना गांव में एक बालक एंबुलेंस की चपेट में आकर घायल हो गया था जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के एम्स रेफर कर दिया है जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं बच्चों के दादा ने एंबुलेंस चालक पर मुकदमा दर्ज कराया है।
घटना तीन दिसंबर की है जब धर्मपाल सिंह का दो वर्षीय पोता कार्तिक घर के बाहर खड़ा था। तभी 108 एंबुलेंस वहां खड़ी थी जो गांव में महिला रोगियों को लेने के लिए आई थी। इसके बाद एंबुलेंस चालक जल्दबाजी में अपनी सीट पर बैठा और उसने बालक को कुचल दिया था जिसके बाद बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से उसे हापुड़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन चिकित्सकों ने बालक की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर किया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731