हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के गांव देहपा निवासी युवक का शव मंगलवार की दोपहर जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला काला के पास दादूपुर बंबे में बहता मिला। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने युवक का शव बहता देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव की शिनाख्त के लिए युवक के शव को मोर्चरी में रख दिया।
आपको बता दें कि सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा के गांव देहपा निवासी मंगलसेन शर्मा ने सिकंदराबाद क्षेत्र के दादूपुर बंबे में मिले शव की शिनाख्त अपने 26 वर्षीय पुत्र मोहित शर्मा के रूप में की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मोहित शर्मा गांव में ही रहकर खेती-बाड़ी करता था और वह अविवाहित था। पांच जनवरी की दोपहर मोहित संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं लापता हो गया जिसके बाद परिजनों ने थाना पिलखुवा में मोहित के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। मंगलवार को पिलखुवा पुलिस की ओर से उन्हें सिकंदराबाद क्षेत्र में एक युवक का शव की मिलने सूचना मिली। सूचना मिलने पर मोहित के परिजन बुलंदशहर मोर्चरी पहुंचे। जहां मंगलसेन शर्मा ने सिकंदराबाद क्षेत्र में मिले शव की शिनाख्त अपने बेटे के रूप में की है।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
