
सिंभावली शुगर मिल गेट के पास मिला रिटायर्ड फौजी का शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में शुगर मिल के गेट के पास सड़क किनारे एक रिटायर्ड फौजी का शव मिलने से सनसनी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस मामले की जांच कर है।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय आशीष त्यागी पुत्र कांति प्रसाद निवासी गांव बिहुनी जनपद बहादुरगढ़, भारतीय सेना से करीब 10 वर्ष पहले रिटायर्ड हुए थे। फिलहाल वह अपने पैतृक गांव में ही रह रहे थे। मंगलवार की सुबह आशीष जंगल के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे। इसके बाद मृतक आशीष के बेटे मोहित ने अपने पिता को काफी तलाशा। बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे सिंभावली शुगर मिल के गेट के पास सड़क किनारे आशीष त्यागी का शव पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पहचान के बाद परिजनों को मामले से अवगत कराया। परिवार में कोहराम मचा है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
























