VIDEO: हापुड़: अवरोधक बना नाली में गंदगी का अड्डा

0
220
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):  हापुड़ की देवलोक कॉलोनी की नाली में जलनिकासी एक समस्या बनी हुई है। नाली में मौजूद अवरोधक गंदगी को बहने से रोक रहा है जिससे नाली में गंदगी का अंबार लग जाता है। सफाईकर्मी जब नालियों को साफ करते हैं तो नाली पर बने इस अवरोधक के चलते गंदगी साफ करने में काफी समय लगता है और समस्या होती है। लक्ष्मी नर्सरी से पानी की टंकी की ओर जाने वाले रास्ते पर दाए हाथ पर यह अवरोधक है जिससे गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है। अवरोधक फिलहाल गंदगी का अड्डा बना हुआ है और इसी तरह रहा तो बीमारियों का पता बन जाएगा। आगे की नाली एक दम साफ है लेकिन इससे पहले अगर नजर डाली जाए तो नाली में दूर तक गंदगी ही गंदगी नजर आती है। जब मेघ बरसते हैं तो यह नाली का पानी सड़कों पर आजाता है और जलभराव की स्थिति बन जाती है। नगर पालिका को इस ओर ध्यान देने की जरुरत है।

हापुड़: रुटीन टेस्ट पर सानवी पैथोलॉजी लैब दे रहे हैं 50% छूट: