
भाकियू संघर्ष सं. अ. ने की मासिक पंचायत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय किसान यूनियन संघर्ष (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष जनपद हापुड़ राजेंद्र के नेतृत्व में संगठन की मासिक पंचायत का आयोजन कुचेसर रोड़ चौपला हापुड़ में स्थित फार्म हाउस में किया गया जिसमें हापुड़ तहसील के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर जनपद के किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु आगामी रणनीति बनाई गई। इस दौरान इसमें जिला अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ )संदीप कुमार( गुड्डू ) नरेश अग्रवाल विनोद भारत सिंगल आदि उपस्थित रहे।
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरु : 8750653085, 8859886387

























