
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व हापुड में श्रद्धापूर्वक मनाया गया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com ):प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर के तत्वावधान में धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर (यूपी सिख मिशन) द्वारा समूह सिख संगत के सहयोग से साहिब-ए-कमाल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरु पर्व बड़ी श्रद्धा और आदर भावना के साथ गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार, तहसील चौपला, हापुड़ में मनाया गया।
धार्मिक समागम एवं कीर्तन
श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत, सरदार भाई कमेंद्र सिंह एवं सरदार भाई इंदरजीत सिंह के रागी जत्थों ने गुरबाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया। धर्म प्रचार कमेटी के ढाडी जत्थे सरदार भाई गुरप्रीत सिंह भंगू ने ढाडी वारों के माध्यम से गुरु-इतिहास श्रवण कराया। कथावाचक सरदार भाई हरमनजीत सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन एवं साहिबजादों की वीर गाथा साझा की।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर सरदार गुरप्रीत सिंह (जिला जज, हापुड़) ने गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया।
साथ ही, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष के विशेष अधिकारी (OSD) सरदार सतबीर सिंह धामी और धर्म प्रचार कमेटी के सचिव सरदार बलविंदर सिंह काहलवां विशेष रूप से उपस्थित रहे। समागम मेंसरदार बलजिंदर सिंह (गुरुद्वारा इंस्पेक्टर),सरदार हरविंदर सिंह परमार,सरदार बूटा सिंह,सरदार करम सिंह,सरदार बलबीर सिंह,सरदार सिमरजीत सिंह,सरदार इकबाल सिंह,सरदार हरजीत सिंह,सरदार रनजोध सिंह
सरदार दलजीत सिंह,सरदार ख़ेम सिंह,सरदार काहन सिंह भी उपस्थित रहे।
पालकी साहिब की सेवा-SJS मोटर्स परिवार द्वारा गुरु साहिब की पालकी हेतु एक नई गाड़ी, गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार (यूपी सिख मिशन, हापुड़) को संगत एवं अधिकारियों की उपस्थिति में भेंट की गई। इस पालकी साहिब को तैयार करने की सेवा सरदार बंता सिंह जी के परिवार ने समूह संगत के सहयोग से संपन्न की।
अरदास एवं आभार-
गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार के हेड ग्रंथि सरदार ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह जी ने ‘सर्वत्र के भले’ की अरदास की। अंत में, यूपी सिख मिशन हापुड़ के प्रभारी सरदार ज्ञानी बृजपाल सिंह ने पधारी हुई संगत का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें 399/- रूपए में लिबर्टी शूज: 8191820867
























