हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली परिसर में खड़े पेड़ से एक पक्षी मंगलवार को अचानक जमीन पर गिर गया। इसके बाद बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पक्षी को अपने दफ्तर में ले आए और उसे हीटर से तपाया। साथ ही दाना-पानी डाला जिसके बाद पक्षी स्वस्थ होकर आसमान में चला गया।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065