एक्सल टूटने पर पल्टी गेहूं से लदी बुलेरो की चपेट में आई बाइक
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के देवनंदिनी फ्लाईओवर पर बुधवार की सुबह गेहूं से भरी एक बोलेरो पिकअप पलट गई जिससे हाहाकार मच गया और पास से गुजर रहा बाइक सवार भी बुलेरो की चपेट में आ गया। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। हालांकि इस दौरान बाइक सवार और बुलेरो सवार को मामूली चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही सड़क पर बिखरे गेहूं को हाईवे से हटवाया।
जानकारी के अनुसार एक बुलेरो हापुड़ से मंडी की ओर जा रही थी जिसमें गेहूं लदा था। वह धर्म कांटे पर तोल के लिए जा रही थी कि तभी फ्लाईओवर पर बुलेरो का एक्सल टूट गया जिसके कारण बुलोरो अनियंत्रित होकर पलट गई। पास से गुजर रहा बाइक सवार भी बुलेरो की चपेट में आ गया। दोनों को मामूली चोट आई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को सीधा कराया।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आए हैं स्विमिंग क्लासेस: 7830068069
