कांवड़ियों का बृजघाट आगमन शुरु
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा महोत्सव 11 जुलाई से शुरू होगा जिसके मद्देनजर कांवड़ियों ने एक दिन पहले ही 10 जुलाई को जनपद हापुड़ के तीर्थस्थल बृजघाट पहुंचना शुरू कर दिया। बड़ी संख्या में बृजघाट पहुंचे कांवड़ियों ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान किया।
11 जुलाई-2025 से सावन मास शुरू होने के साथ ही कांवड़ महोत्सव शुरु हो जाएगा और बृजघाट से गंगाजल लेकर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना होगे।
गुरु पूर्णिमा पर्व व कांवड़ महोत्सव को लेकर जनपद हापुड़ प्रशासन व पुलिस ने बृजघाट में कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए है और सीसीटीवी व ड्रोन की मदद से निगरानी व्यवस्था को सुदृद्ध किया गया है।
नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी के अनुसार बृजघाट के गंगा तटों पर विशेष सफाई इंतजाम किए गए हैं। पेयजल, शौचालय, लाइट तथा चेंजिंग रूम आदि का भी इंतजाम किया गया है। गंगा नदी में लोगों को डूबने से बचाने हेतु गोताखोरों को अलर्ट पर रखा गया है और बेरिकेटिंग कराई गई है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
