हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ से दिल्ली रोड पर स्थित आनंद विहार कलेक्ट्रेट के पीछे खाली पड़े प्लॉट में कुछ शरारती तत्वों ने कबाड़ में आग लगा दी जिससे दूर-दूर तक धुआं उठने लगा और वातावरण प्रदूषित हो गया.
बता दें कि दुनिया में प्रदूषण के मामले में हापुड़ की रैंकिंग पहले से ही बेहद खराब है. ऐसे में शरारती तत्वों की इस हरकत से वातावरण और भी ज्यादा प्रदूषित हो उठा है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि कलेक्ट्रेट के पीछे खाली प्लॉट में कबाड़ में लगाई गई इस आग से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है.