श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का वार्षिक उत्सव संकीर्तन के साथ शुरू
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):श्रीहर मिलाप वैष्णो देवी मंदिर का 52 वां वार्षिक उत्सव शुक्रवार को श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में बड़े धूमधाम के साथ प्रारंभ हुआ।उत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को श्रीहर मिलाप महिला मंडल द्वारा गुरु गाथा का पाठ रखा गया। उसके उपरांत हापुड़ की मंडलियों द्वारा संकीर्तन का आयोजन किया गया व संतो ने प्रवचन किया। हर मिलाप मिशन के प्रचारक प्रवीण सेठी ने बताया श्री हर मिलाप मिशन का 52 वां वार्षिक उत्सव श्री श्री 108 श्री मदन मोहन हर मिलाप जी महाराज जी के अध्यक्षता में 28मार्च व 29 मार्च को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। 28 मार्च की रात को वृंदावन से भजन गायक विनोद अग्रवाल के कृपा पात्र कामेश्वर जी कृष्क भजन सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध करेंगे। 29मार्च को गुरु गाथा के पाठ का भोग संतों का प्रवचन और विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा , इस अवसर पर प्रधान चरणजीत मुतरेजा प्रदीप मुतरेजा राजीव सेठी प्रीतम सेठी राजन मुतरेजा पप्पी माकन जगदीश माकन राकेश कालरा पुनीत अरोड़ा राजू अरोड़ा गब्रिल सचदेवा सुनीता भगत सरिता मुतरेजा उषा मुतरेजा सुभाष मेहंदीरता किशोरी सेठी सुमित सेठी राकेश कालड़ा रिंकू कालड़ा आदि का विशेष सहयोग रहा।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

