सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड हापुड़ में हुए घोटाले की राशि बढ़ने की संभावना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड में कार्यरत स्थाई लिपिक भारत कश्यप द्वारा कर्मचारी आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर समिति धन का अनियमित तरीके से दुरुपयोग कर कल 7 करोड़ 93 लाख 33 हजार 53 रुपए का व्यपहरण किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि घपले की राशि का दायरा बढ़ सकता है। ऐसे में मामले की जांच जारी है। मामले में डिप्टी कलेक्टर हापुड़ अंकित कुमार वर्मा को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक हापुड़ नगर, एसडीओ हापुड़, डीसीओ हापुड़ को सदस्य नामित किया गया है। मामले की जांच तेज हो गई है। ऐसे में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी या सामान्यजन को अपना लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह तीन दिन के भीतर कार्यालय में उपस्थित होकर अपना साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
