मृत किसानों के खातों में पहुंचा दी सम्मान निधि की राशि

0
230









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है. साथ ही अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आई है. बता दें कि 690 ऐसे किसानों को धनराशि दी गई जिनकी मौत हो चुकी है, 514 किसानों की सम्मान निधि दूसरे खातों में पहुंच रही है जबकि 353 ऐसे किसान है जो की योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते. ऐसे में योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा और लापरवाही सामने आई है जिसे रोकने के लिए केवाईसी कराई जा रही है.

बता दें कि जनपद हापुड़ में 1,20,815 किसानों को पीएम सम्मान निधि के तहत लाभ मिल रहा है. जांच में पाया गया कि अधिकारियों की लापरवाही से 690 ऐसे किसानों को राशि दी गई है जिनकी मौत हो चुकी है. 514 किसानों की सम्मान निधि दूसरे खातों में पहुंच रही है जबकि 353 योजना की शर्तों को पूरा नहीं करते. मामले की जांच शुरू हो गई है.

MOBILE EXCHANGE OFFER
BUY & SELL OLD MOBILE PHONES
MOBILE FUSION :
📲 7409166666 📲 8979766582


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here