अल्युमिनियम का फ्रेम बिजली के तारों से छुआ, करंट की चपेट में आने से तीन झुलसे
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के पुराने हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक निर्माणाधीन मकान में कार्य चल रहा है। मामला मंगलवार का है जब तीन कारीगर अल्युमिनियम का फ्रेम लगा रहे थे कि तभी अचानक फ्रेम बिजली के तारों से छू गया जिसके बाद करंट उतर आया और तीनों कामगार करंट की चपेट में आकर झुलस गए जिनमें से अमर और जाहिद की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें कि पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर एक मकान में कार्य चल रहा है। मंगलवार को साजिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी करीमपुर हापुड़, जाहिद पुत्र अनवर निवासी स्टेट बैंक के पीछे वाली गली, हापुड़ और अमर पुत्र हकीमुद्दीन निवासी बाबूगढ़ छावनी अल्युमिनियम का फ्रेम लगा रहे थे। फ्रेम अचानक 11 हजार की बिजली की लाइन से छू गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई और तीनों करंट की चपेट में आकर झुलस गए। मामले की जानकारी मिलने पर बाबूगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पहुंचे जिन्होंने अपनी गाड़ी से तीनों को अस्पताल पहुंचाया जिनमें से अमर और जाहिद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
