हापुड़ की हवा अभी भी है ज़हरीली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है। हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को भी 400 के पार रहा। मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे के आसपास हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 441 दर्ज किया गया जो लोगों को बीमार बनाने के लिए काफी है। हापुड़ की हवा इतनी गंभीर व जहरीले बनी हुई है कि लोगों को आंखों में जलन, गले में खराश की लगातार शिकायत हो रही है। चिकित्सकों के पास भी आंखों में जलन और गले में खराश के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। चिकित्सक सलाह दे रहे हैं कि बार-बार आंखों को धोए, बाहर जाने से बचे। यदि मजबूरन बाहर जाना है तो मास्क लगाकर ही जाएं। इन दिनों सुबह व रात के समय टहलने ना जाए।
हापुड़ की हवा पिछले कुछ दिनों से लगातार जहरीली बनी हुई है जिसकी वजह से क्षेत्रवासी काफी ज्यादा परेशान है। प्रदूषण सोमवार को भी 400 के पार था और मंगलवार को भी वही स्थिति दिखाई दी जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ रहा है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065