
अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु, 31 तक करें आवेदन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ श्रम विभाग में पंजीकृत और वंचित वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे।
अटल आवासीय विद्यालय बुलंदशहर में कक्षा 6 व 9वीं की प्रवेश परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस विद्यालय में 140 सीटें बालक और 140 सीटें बालिकाओं के लिए निर्धारित की गई हैं।
सहायक श्रमायुक्त सर्वेश कुमारी ने बताया कि 31 जनवरी तक पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन लिए जाएंगे। कोई छात्र आवेदन करने से वंचित न रहे, इसके लिए पंजीकृत श्रमिकों की सूची संबंधित शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रमिक परिवार के बच्चों का आवेदन करवाया जा सके।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा चयन शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए निर्धारित सीटों पर छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा। प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। कक्षा छह की सुबह 11 बजे और कक्षा नौ की प्रवेश परीक्षा दोपहर एक बजे से आयोजित की जाएगी।
इस तरह होगी परीक्षा परीक्षा संबंधी प्रश्न पत्र में मानसिक क्षमता परीक्षण, अंक गणित परीक्षण, भाषा परीक्षण से जुड़े प्रश्न आएंगे, प्रश्नों की संख्या 80 होगी, जिनका पूर्णांक 100 होगा। यह पेपर दो घंटे का होगा। दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365


























