जमीन पर कब्जा करने का विरोध करने पर आरोपियों ने पीटा, 15 पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र में कृषि भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने का विरोध करने पर आरोपियों ने युवक और उसके स्वजन के साथ मारपीट की। आरोपियों ने हत्या की भी धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कोर्ट के आदेश पर 10 नामजद व पांच अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ के बाबर ने बताया कि गाजियाबाद के थाना मसूरी के सिकरोड़ा रोड पर गांव के फरियाद ने पिता से कृषि भूमि का फर्जी तरीके से बैनामे पर अंगूठा लगवा लिया। बैनामे में कैंसिलेशन के लिए सिविल कोर्ट में वाद दायर किया गया जोकि विचाराधीन है। 18 मार्च को भाईबिलाल, शोएब, राहत और भांजा सुहेल के साथ खेत गया था। इस दौरान फरियाद अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे, धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचा और हमला कर दिया। पीड़ित ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मारपीट में पीड़ित भाई बिलाल शोएब और माता सायरून घायल हो गए। वहीं एक लाख रुपए की मटर ले गए। इस संबंध में पीड़ित कोर्ट पहुंचा। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फरियाद, सिंभावली के गांव वैठ के शादाब, सफायत, शहरियान, रूमान, परवेज, आसिफ, आशु, सैना गांव का नवाजिश, अठसैनी गांव के उस्मान व अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
