हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): माँ आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने रविवार को नौ मंदिरों श्री चंडी मंदिर, महामाई मंदिर, भूमि मंदिर, चितौली मंदिर, मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, पथवारी मंदिर, दोयमी मंदिर एवं गोरखनाथ मंदिर में जाकर नौं देवियों को शारदीय नवरात्रों में सफलतापूर्वक पालकी यात्रा निकलवाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
इस मौके पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल (पोपट), विनय प्रकाश गुप्ता, मनु गर्ग, अखिल अग्रवाल, आकाश जिंदल, अनुराग शर्मा, मिरनाल त्यागी, आयुष मौजूद रहे।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
