हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्ते, बंदर व निराश्रित पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ की पॉश कॉलोनियों में से एक श्रीनगर में इन दिनों आवारा कुत्तों, बंदरों और निराश्रित पशुओं के आतंक से लोग बेहद परेशान हैं। यह तस्वीर शनिवार की है जहां दो निराश्रित गोवंश आपस में लड़ने लगे। इस दौरान सभी ने इन पशुओं से दूरी बनाने में ही भलाई समझी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशु हमलावर हो जाते हैं और राहगीरों को टक्कर मार देते हैं।
लोगों की समस्या सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि आवारा कुत्ते और बंदरों का आतंक भी यहां जबरदस्त है। लोगों का कहना है कि कोई भी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं देता।