
सड़क किनारे इंटरलॉकिंग पटरी बिछाने के लिए आज डलेंगे टेंडर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मुख्य मार्गों के किनारे कच्चे पड़े रास्ते से उड़ती धूल से प्रदूषण बढ़ता है। ऐसे में इंटरलॉकिंग पटरियों के निर्माण के लिए बुधवार आज टेंडर डाले जाएंगे। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित फ्लाईओवर से ततारपुर तक, दिल्ली रोड पर सबली कट तक, मेरठ रोड व बुलंदशहर रोड शामिल है। इन मार्गों के किनारे कच्चे होने के कारण लगातार मिट्टी उड़ती रहती है। बारिश के मौसम में यहां पर कीचड़ हो जाती है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। उड़ती धूल से प्रदूषण बढ़ता है। ऐसे में यहां पर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने के लिए आज टेंडर डाले जा सकेंगे। इस कार्य पर करीब 7.69 करोड रुपए खर्च होंगे। पालिका द्वारा प्राप्त बजट से 3.58 करोड़ से गढ़ रोड पर दायी व बाई ओर रेलवे लाइन के पास से ततारपुर बाईपास तक इंटरलॉकिंग साइड पटरी का निर्माण होना है। तकनीकी कारणों के कारण टेंडर प्रक्रिया की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।
रेडवुड क्लॉथिंग पर लगी है स्टॉक क्लीयरेंस सेल: 9690080808

























