हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : काले धंधे की कलाई कमाई को लोग प्रोपर्टी में निवेश करके सफेद करने में लगे है। गत 6 माह में हापुड़ में करीब दस अरब रुपए का कालाधन प्रोपर्टी में खपाया गया है। प्रोपर्टी की खऱीद-बेच में लिप्त बिचौलिए भी सक्रिय हो उठे हैं और बिचौलियों के दफ्तरों की बाढ़ सी आ गई है।
हापुड़ के फ्रीगंज रोड, रामगंज, पटेल नगर, श्रीनगर, नई शिवपुरी, राधापुरी, रेलवे रोड व स्वर्ग आश्रम रोड का मुख्य मार्ग, गांधी, सब्जी बाजार, कोठी गेट आदि में करोड़ों-करोड़ों रुपए का निवेश प्रोपर्टी में हआ है जिसकी खुले बाजार में कीमत दस अरब रुपए बताई जा रही है और बैनामे लाखों रुपए में हुए है। कालेधन को प्रोपर्टी में तो खपाया ही गया है, साथ ही स्टाम्प ड्यूटी की चोरी हुई है। व्यवसायिक व आवासीय भवनों के निर्माण में काला धन खपाया जा रहा है। ईडी को हापुड़ में पनप रहे कालेधन के कारोबार को स्वतः संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए।
ये भी पढ़ेः-एक और अवैध कालोनी का नक्शा हाथ लगा
ये भी पढ़ेः-5 गज की दुकान, कीमत 18 लाख
ये भी पढ़ेः-स्वर्ग आश्रम रोड पर प्रोपर्टी के दाम हुए एक लाख रुपए गज से ज्यादा
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
























