जनपद हापुड़ में बनी दो अस्थायी जेल

0
1854









जनपद हापुड़ के तब्लीगी जमात भारतीय एवं विदेशी अथवा अन्य जमातियों व व्यक्तियों की गिरफ्तारियों की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने हापुड़ में दो अस्थायी जेल बनाने का निर्णय लिया है। ये अस्थायी जेल जनपद हापुड़ की तहसील धौलाना के बासतपुर में स्थित पशुपतिनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ स्टडीज़ तथा हापुड़ के ईदगाह रोड के निकट शहरी बेरघरों हेतु आश्रय स्थल को अस्थायी जेल बनाया जाएगा। जिला प्रशासन ने इन दोनों भवनों में लोगों के प्रवेश को वर्जित किया है। पशुपतिनाथ अस्थायी जेल के लिए उपजिला मैजिस्ट्रैट विशाल यादव तथा शहरी बेघरों हेतु अस्थायी जेल के लिए उपजिला मैजिस्ट्रैट हापुड़ सत्य प्रकाश को जेल व्यवस्था की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जेल अधीक्षक डासना जेल को उक्त दोनों अस्थायी जेल के संचालन का दायित्व सौंपा गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here