हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आसमान से बरस रही आग ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया। एक तो कोविड-19 वायरस का प्रकोप, दूसरे गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने नागरिकों पर डबल मार की है। शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शनिवार की भोर में जब लोग सो कर उठे तो उमस भरी गर्मी थी जैसे-जैसे सूर्य देवता सिर के ऊपर की ओर आते गए आसमान से गर्मी बरसने लगी। एक तो कोविड-19 के कारण मुंह पर मास्क लगे तो बढ़ती गर्मी ने लोगों को चेहरे पर नकाब लगाने को मजबूर कर दिया। बफर जोन इलाके में चोरी-छिपे चल रही व्यापारिक गतिविधियों का पहिया भी गर्मी के कारण थम सा गया और सड़के सुनसान सी नजर आने लगी। बहुत ज़रुरतमंद लोग ही सड़कों पर नजर आए।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652:
