हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की रात आई तेज आंधी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान जबरदस्त बिजली कड़की और कुछ समय के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हो गई। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही संभावना जताई थी कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी आ सकती है। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि बुधवार से बारिश होने का क्रम शुरू होगा। यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा।
हापुड़ के तहसील चौपला के पास की तस्वीरें आप अपने मोबाइल स्क्रीन पर देख रहे हैं जहां किस तरह बिजली कड़की इसकी वीडियो भी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। आवाज सुनकर हवा की गति का अंदाजा लगाया जा सकता है। आंधी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।