24.27 लाख से तहसील चौराहे का होगा सुंदरीकरण

0
114









24.27 लाख से तहसील चौराहे का होगा सुंदरीकरण

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मुख्य चौराहों में से एक तहसील चौराहे पर नगर पालिका द्वारा ट्रैफिक बूथ का निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा। इसमें करीब 24.27 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दरअसल आंधी, बरसात और तेज धूप में पुलिसकर्मी चौराहे पर खड़े नहीं हो पाते। यह शहर का मुख्य चौराहा है जहां वाहनों का दबाव भी अधिक रहता है। ऐसे में तहसील चौराहे पर ट्रैफिक बूथ का निर्माण व सुंदरीकरण का कार्य किया जाएगा। ईओ संजय मिश्रा का कहना है कि बूथ का निर्माण तहसील चौराहे पर जरूरी है। यातायात संचालन करने में पुलिसकर्मियों को आसानी होगी।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here