
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव से मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने गई किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
17 वर्षीय किशोरी 25 जुलाई की सुबह खरखौदा थाना क्षेत्र स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए घर से गई थी लेकिन वह वापस नहीं लौटी। इसके बाद किशोरी के पिता थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। हाफिजपुर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922

























