दुष्कर्म का विरोध करने पर किशोरी को छत से नीचे फेंका, टूटी पैर की हड्डी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी के साथ युवकों ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब किशोरी ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे ट्यूबवेल की छत से फेंक दिया। इस दौरान युवती के पैर की हड्डी टूट गई। पीड़िता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराया और जांच शुरू कर दी।
मोहल्ले की रहने वाली किशोरी ने बताया कि वह फैक्ट्री में अपनी मां के साथ काम करती है जहां गांव के युवक से उसकी जान पहचान हो गई। 28 अक्टूबर को एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ट्यूबवेल पर ले गया जहां उसके दो मित्र पहले से ही मौजूद थे। तीनों युवकों ने पहले अच्छा व्यवहार कर शराब पी और उसे भी बातों में फंसा कर शराब पिला दी। नशे का फायदा उठाकर साथ ले जाने वाले युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। बाद में दोनों मित्रों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो किशोरी ने विरोध किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़