किशोरी का अपहरण, अनहोनी की आशंका, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी लापता है। परिजनों ने अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस किशोरी को तलाश रही है।
देहात क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने बताया कि 22 फरवरी को उसकी 14 साल की बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी। मामले की जानकारी पर पीड़िता के परिजनों ने पुत्री की तलाश शुरू की लेकिन संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी पुत्री का पता नहीं लगा। तलाश के दौरान पता चला कि गांव ट्याला का बबलू व मनीष पुत्री का अपहरण कर फरार हो गए हैं। आशंका है कि आरोपियों ने उसकी बेटी की हत्या कर दी है। उन्होंने आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
