हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के दिल्ली रोड स्थित एस ए इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जैसा कि विदित है कि महिलाओं के लिए हरियाली तीज का महत्व श्रृंगार से लेकर हर्षोल्लाह तक बहुत विशेष है। विद्यालय में अध्यापिकाओं एवं छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें केवल छात्राओं ने ही नहीं अपितु छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों द्वारा काइट मेकिंग कम्पटीशन, छात्राओं द्वारा डांस प्रतियोगिता, नेल आर्ट कम्पटीशन, मेहंदी कम्पटीशन, हेयर स्टाइल कम्पटीशन एवं साड़ी ड्रेपिंग कम्पटीशन में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया। विद्यालय की डायरेक्टर जयश्री तोमर ने सभी छात्र-छात्राओं, अभिभावको एवं अध्यापिकाओं को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए सभी के मंगलमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या हिमानी अग्रवाल ने भी सभी छात्रों, माता एवं अध्यापिकाओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में प्रत्येक पर्व हमें कुछ ना कुछ संदेश अवश्य देकर जाता है। तीज पर्व भी हरियाली समृद्धि हर्ष उल्लास, श्रृंगार एवं मंगल का प्रतीक है। अतः हमें प्रत्येक पर्व पूरे पारंपरिक तरीके से मनाना चाहिए जिससे हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी हमारी अमूल्य भारतीय संस्कृति को भली-भांति समझ सके एवं भारतीय परंपराओं का पालन कर सके । विद्यालय की सभी शिक्षिकाओं, सेवक,एव सेविकाओ द्वारा इस पर्व को मनाने में एवं प्रतियोगिता के आयोजन करने में पूर्ण सहयोग दिया ।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586