टीम प्रयास ने जरूरतमंदों को स्टेशनरी वितरित की

0
163






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एसोसिएशन ऑफ एलाइंस क्लब इंटरनेशनल 142 प्रयास ने प्रयास जन जागरूकता केंद्र पर जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी आदि वितरित की जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने टीम प्रयास का आभार जताया। संस्था की फाउंडर प्रीति त्यागी ने बताया कि प्रयास पिछले काफी समय से जरूरतमंद लोगों व बच्चों को जरूरी चीजों का वितरण करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। इस दौरान सदस्य अलका चंद्र, गरिमा त्यागी, अलका कौशिक, ममता आर्य, सुनीता स्वामी, रेखा तोमर, सहवार, प्रीति ढींगरा, आंचल गुप्ता आदि उपस्थित रही।

BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here