15वीं जूनियर राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता के लिए हापुड़ से टीम रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 15 वीं जूनियर राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता हैदराबाद के तेलंगाना शादनगर में होगी। राष्ट्रीय चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश की टीम हुई रवाना जिसमें जनपद हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, अमरोहा, बनारस, मुरादाबाद व अन्य जनपदों के खिलाड़ियों का चयन 15 वीं जूनियर बालक /बालिका राष्टीय स्तर चॉकबॉल प्रतियोगिता के लिए किया गया है जिसमें बालिका वर्ग की टीम निधि सिसोदिया,पल्लवी , प्रज्ञा, नैना सैनी,खुशी,उर्वशी, कशिश,वैष्णवी , नेहा आदि। आगामी 23 से 25 दिसंबर 2024 तक हैदराबाद के शादनगर तेलंगाना में आयोजित की जाएगी। टीम मैनेजर हर्ष आत्रेय (पी. टी. आई.), पटेल स्मारक इंटर कॉलेज धौलाना हापुड़ टीम कोच निशा प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ से सौरभ तोमर को इंडियन चॉकबॉल फेडरेशन रेफरी नियुक्त किया गया है। सौरभ तोमर के चयन पर जनपद हापुड़ के खेल प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010