Saturday, March 22, 2025
Google search engine
HomeHapur News | हापुड़ न्यूज़शिक्षकों का डीआईओएस दफ्तर पर धरना

शिक्षकों का डीआईओएस दफ्तर पर धरना









शिक्षकों का डीआईओएस दफ्तर पर धरना

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के शिक्षकों की समस्याओं का समाधान न होने से गुस्साए शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर पर धरना देकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं किया गया तो धरना अनिश्चितकाल तक चलेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण द्विवेदी, क्षेत्रीय संयोजक कृष्णपाल, संरक्षक सुबोध गुप्ता, प्रियदर्शन द्विवेदी, रईस अहमद, देवमणि सिंह, मनोज चौधरी, उपकार भारती, विजय सिंह, राजन कुमार, रामकुमार यादव आदि शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक के दफ्तर पर पहुंचे और धऱना दिया।

जिलाध्यक्ष कृष्ण द्विवेदी ने कहा कि जनपद के कई शिक्षकों के चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, जीपीएफ लोन, स्थानांतरण, वेतन संरक्षण, एरियर भुगतान संबंधी प्रकरणों की फाइल महीनों से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बिना निस्तारण के लंबित है। जिससे शिक्षकों व शिक्षिकाओं को गंभीर आर्थिक नुकसान और मानसिक कष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश के बावजूद एनपीएस की कटौती सबके खातों में जमा नहीं की जा रही है। कुछ प्रकरण सालभर से तो कुछ प्रकरण चार महीने से लंबित है। लगातार ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र लिखकर और मिलकर समस्याओं के निस्तारण के लिए बातचीत हुई है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। जिससे जनपद के शिक्षकों में गहरा आक्रोश है।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181





RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!