शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित

0
150









शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट के तत्वावधान में हापुड के एक होटल में को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले 11 शिक्षकों को क्लब की डीसीपी जीएल खुशबू कर्णवाल द्वारा दिए गए सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। एजुकेशनल कमेटी चेयरपर्सन जीएल डॉ पुष्पा गर्ग ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।सचिव जीएल दीपाली कंसल ने शिक्षक कों को उद्धारक बताते हुए कहा कि शिष्य की प्रगति में शिक्षक की साधना निहित है। इस अवसर पर ममता शर्मा, दीपाली कंसल,लिली आहूजा, शशिकिरन गुप्ता,सपना छाबड़ा,सुनीता शर्मा, राशि कंसल, अर्चना कंसल, पुष्पा गर्ग आदि उपस्थित रहे।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here