हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बेसिक शिक्षा में शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन पेंशन ग्रेच्युटी और जीपीएफ के भुगतान में देरी होने पर अब ब्याज भी मिलेगा। बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त नियंत्रक रविंद्र कुमार ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के सभी बी बीएसए को आदेश जारी किए हैं जिसमें उन्होंने ब्याज भुगतान का प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा है। आपको बता दें कि परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों को समय पर वेतन ना मिलने की शिकायतें अक्सर रहती हैं। ऐसे में सभी जिलों में शिक्षकों और कर्मचारियों को समय पर भुगतान ना होने से ब्याज में नुकसान होता है। ऐसे में ब्याज का भुगतान करने के आदेश दिए गए हैं।
ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884
