शिक्षक ने की छात्र के साथ गंदगी हरकत

0
50








शिक्षक ने की छात्र के साथ गंदगी हरकत

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओ के साथ आए दिन हरकतों की खबरें तो मिलती ही रहती है, परन्तु अब हपुड़ के शिक्षक की गंदी हरकत की खबर मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित शहर के एक प्रमुख स्कूल के अध्यापक पर छात्र के साथ अश्लील और गंदी हरकत कर गलत काम करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित बालकं के चाचा ने इस संबंध में थाना – हापुड़ देहात में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाना हापुड़ देहात पुलिस को बताया कि उसकी भतीजा स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक इंटर कालेज में कक्षा दस का छात्र है। अगस्त 2024 में स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक ने छात्र के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी। शिक्षा ने परीक्षा में कम नंबर देने और छुट्टी नै देने का बहाना बनाकर छात्र को डराया धमकाया और अपने निजी कमरे में बुलाने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, छुट्टियों में भी स्कूल बुलाकर गलत कार्य करने की कोशिश की। पीड़ित छात्र ने जब इसकी शिकायत उससे की तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर काल कर पुलिस को सूचना दी। थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि यह मामले संज्ञान में आया है।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here