हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव नान में एक आरोपी ने पीआरडी जवान व उसकी माता को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। विरोध करने पर पीड़ित पर तमंचा तानकर आरोपी ने गोली मारने की धमकी तक दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी मोहित शर्मा प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी में जवान के पद पर तैनात है। वर्तमान में वह एसडीम नायिक गढ़मुक्तेश्वर के यहां ड्यूटी पर तैनात है। शनिवार को जब मोहित ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था तो गांव में पहुंचने पर गांव के निखिल भारद्वाज ने उसे रोक कर गाली-गलौज शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर आरोपी से पीटना शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई माता को भी आरोपी ने बेरहमी से पीटा। इसके बाद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010