400 से अधिक बिजली के खम्भों में की टेपिंग
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हर विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले बिजली के खम्भों की टेपिंग, पन्नी से ढकने आदि के माध्यम से कवर किया जा रहा है जिससे कांवड़ियों को परेशानी ना हो। उनकी सुविधा के मद्देनजर यह कार्य किया जा रहा है। सड़क पर पड़ने वाले तारों को भी ऊंचा किया जा रहा है। विद्युत कर्मी लगातार टेपिंग करने में जुटे हैं। सोमवार को विद्युत कर्मियों ने ततारपुर गोल चक्कर से लेकर छपकोली स्थित श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर तक टेपिंग का कार्य किया। इस दौरान करीब 400 खम्भों को कवर किया गया। सावन के पवित्र महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर का रुख करते हैं। भगवान भोले का जलाभिषेक करते हैं। ऐसे में करंट आदि के मद्देनजर खम्भों की टेपिंग का कार्य किया जा रहा है। टीजी 2 संदीप कुमार, लाइनमैन गौरव, अनुज, दिनेश, जगमोहन आदि ने टेपिंग के कार्य को पूर्ण किया।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
