
हापुड़,सीमन/संजय कश्यप(ehapurnews.com):शासन के आदेश एवं जिला अधिकारी के निर्देश के क्रम में रक्षाबंधन त्यौहार पर विभिन्न स्थानों पर नमूना संग्रहित कर कार्रवाही की गई। धौलाना बस स्टैंड से धीरज कन्फेक्शनरी के यहां से घेवर का नमूना, शिवम स्वीट के यहां से बर्फी का नमूना एवं अजय स्वीटस के यहां से सफेद रसगुल्ला, कलुआ स्वीट के यहां से बालूशाही का नमूना, रिलायंस स्टोर दिल्ली रोड हापुड बेसन लड्डू, रसगुल्ला, मैसूर पाक एवं शिवनगर से दूध का नमूना लिया। कुल आठ नमूने लिए गए हैं। टीम में सुनील कुमार सहायक आयुक्त खाद्य ll,पंकज कुमार मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंक श्रीवास्तव , सोवेद्र सिंह , सहरिस सादात ,आरपी गुप्ता आरपी गंगवार शामिल रहे। नमूने जांच को भेजे जा रहे हैं।