हापुड़ में खड़े हजारों अवैध भवनों पर लटकी तलवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अवैध निर्माण व अवैध कालोनियों पर बुलडोजर चलाने के प्रदेश सरकार के फरमान को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ठेंगा दिखा रहे है जिस कारण हापुड़ में अवैध निर्माण गति पा रहा है। प्राधिकरण पहले अवैध निर्माण को सील करता है और फिर शमन शुल्क लेकर सील हटा देता है बस यहीं से अवैध निर्माण का धंधा शुरु हो जाता है। प्राधिकरण की सांठगांठ से मानक के विपरीत अवैध निर्माण हो जाता है।
हापुड़ के गढ़ रोड पर बहादुर धर्म कांटा के पीछे एक बहुमंजिला भवन का निर्माण दिनरात चल रहा है। बताते हैं कि व्यवसायिक भवन का मानचित्र प्राधिकरण में दाखिल किया गया है, परंतु यह काम्पलैक्स पूरी तरह मानक के विपरीत है। सड़क किनारे होने के कारण यातायात में व्यवधान पैदा होगा। मानक के विपरीत हो रहे अवैध निर्माण में काली पूंजी का निवेश किया जा रहा है और निर्माण में खपने वाली बिल्डिंग मैटेरियल में जीएसटी की भी चोरी हो रही है। यह हापुड़ में कोई अकेला मामला नहीं, हापुड़ में कई सैकड़ा अवैध भवन प्राधिकरण को जीभ दिखा रहे है। यदि हापुड़ में अवैध निर्माणों का सर्वे कराया जाए तो हजारों अवैध भवन मिल जाएंगे।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर