हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में हापुड़ पिछड़ कर देश में 225 तथा उत्तर प्रदेश में 35 वीं रैंक हासिल की है,जबकि गत वर्ष-2019 में देश में 203 वीं तथा प्रदेश में 23 वीं रैंक थी। यानि कि हापुड़ स्वच्छता के मामले में देश में 23 वीं सीढ़ी फिसल गया और स्वच्छता के नाम पर बहाए गए करोड़ो रुपए पानी में बह गए।

ऐसे क्या कारण हैं, जिसकी वजह से हापुड़ स्वच्छता सर्वेक्षण में फिसल गया जानते हैं, इस निमित प्राप्त धनराशि का सदुपयोग न होने, कूड़ेदानों का रख रखाव न होना। सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़े का नियम स्थान पर न डाल कर इधर-उधर खुले प्लाटों में फैंकना। गंदे पानी की निकासी न होना। करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदे गए कूड़ेदान व प्लास्टिक के डस्टबीनों का टूटना। स्वास्थ्य विभाग के वाहनों का बार-बार खराब होना। सफाई ठेकेदार द्वारा अपने दायित्व का निर्वाह न करना तथा लोगों में जागरुकता का अभाव होना।
Shree Rathnam (हापुड़) रेस्टोरेंट और Golden Tulip Banquet Hall अब सभी के लिए खुल चुके हैं। Dining के लिए Table बुक करने, Banquet Hall और FREE Home Delievery के लिए सम्पर्क करें: 8810177771,7982759169
