बाथरुम में युवक की संदिग्ध मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना पिलखुवा के गांव छिजारसी में एक युवा किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 25 साल का गुड्डू गांव छिजारसी में खेती करता था और परिवार के साथ गांव मे ही रहता था। सोमवार की रात को वह किसी वक्त बाथरुम में गया होगा। मंगलवार की सुबह गुड्डू का शव बाथरुम में देखकर परिवारजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

