निलंबित किए गए जेई संतोष दिवाकर को भी मिली राहत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत निगम ने छह अधिकारियों और लिपिकों को निलंबित कर दिया था। इनमें से अब जेई संतोष दिवाकर को भी हाईकोर्ट ने राहत दी है जिसकी याचिका पर हाई कोर्ट ने उनके निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। जेई संतोष दिवाकर से पहले हाई कोर्ट अन्य अधिकारियों को भी राहत दे चुका है।
दरअसल कॉलोनी में पुनर्नवीनीकरण वितरण योजना की सामग्री व अन्य कुछ मामलों में जांच टीम ने तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार, एसडीओ तृतीय देवेंद्र कुमार, अवर अभियंता लेखराज सिंह व आनंद मौर्य, सीए संजीव आनंद और पिलखुवा के अवर अभियंता संतोष दिवाकर को निलंबित कर दिया था। मामले में देवेंद्र कुमार, आनंद मौर्य, लेखराज सिंह, सीए संजीव आनंद को हाईकोर्ट राहत दे चुका है। अब जेई संतोष दिवाकर को भी राहत दी है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214