मंदिर में चोरी करते संदिग्ध को दबोचा
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर में स्थित बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने एक युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
मंदिर के मुख्य पुजारी तथा श्रद्धालुओं ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मंदिर से सामान गायब हो रहा था। ऐसे में वह लोग मामले की जांच में जुटे तो उन्होंने गुरुवार को एक युवक को मंदिर में चोरी करते पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरु कर दी है
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181
