हापुड़- हापुड़ में चिकित्सा टीमों द्वारा 17 अप्रैल 2020 को हापुड़ के निम्न ग्रामों के घर-घर किए गए सर्वे में ब्लॉक गढ़मुक्तेश्वर के शहरी क्षेत्र में 2264 परिवारों के 14377 सदस्यों व ग्राम अल्लाहबख्शपुर के 1113 परिवारों के 7912 सदस्यों, शाहपुर चौधरी के 457 परिवारों के 3219 सदस्यों एवं ब्लाक सिंभावली में ग्राम सिखैड़ा में 742 परिवारों के 5550 सदस्यों, ग्राम पीरनगर 138 परिवारों के 1007 सदस्यों तथा ब्लाक हापुड़ के ग्राम असौड़ा के 2014 परिवारों के 11450 सदस्यो, रामगढ़ी के 1272 परिवारों के 7102 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा इसके अतिरिक्त जनपद हापुड़ में अन्य राज्यों व जनपदों से आए 64 व्यक्तियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकीय टीम द्वारा सभी लोगों को 14 दिनो तक घरों में क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया तथा यह भी अवगत कराया गया है कि घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें तथा दिन में कई बार अपने हाथों को साबुन से धोते रहें व चेहरे पर हाथ लगाने से पूर्व साबुन से हाथ अनिवार्य रूप से धोएं। 17 अप्रैल 2020 को जनपद के कुल 50681 व्यक्तियों का मेडिकल टीम द्वारा सर्वे एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है, जिनमें कोविड-19 से सम्बंधित किसी भी प्रकार के लक्षण नहीं मिले। वर्तमान में मेडिकल क्वारन्टीन में कुल 210 व्यक्ति भर्ती हैं तथा 08 पॉजिटिव व्यक्तियों को कोविड एल 1 चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हापुड में भर्ती है। आईसोलेशन वार्ड में कुल कोरोना पॉजिटिव 09 व्यक्तियों को रखा गया है। साथ ही 51 संदिग्ध व्यक्तियों को जिन्हें इंस्टीट्यूशनल एवं डिस्ट्रिक क्वारिन्टीन किया गया था, उनके आज 14 दिन पूर्ण होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। जिनमें जनपद हापुड़ के तहसील गढ़मुक्तेश्वर के 40 व्यक्ति तथा तहसील हापुड़ के 11 व्यक्ति शामिल है तथा उन्हें 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने हेतु कहा गया है।
Home Garhmukteshwar News || गढ़मुक्तेश्वर न्यूज़ कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जनपद में सर्वे जारी