Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeBabugarh News || बाबूगढ़ न्यूज़मतदान से 72 घंटे पहले बढ़ेगी निगरानी

मतदान से 72 घंटे पहले बढ़ेगी निगरानी








मतदान से 72 घंटे पहले बढ़ेगी निगरानी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले की तीन विधानसभाओं के मतदाता आगामी 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान करना शुरू करेंगे। ऐसे में मतदान से 72 घंटे पहले निगरानी बढ़ाने के लिए तीनों विधानसभाओं में अतिरिक्त तीन-तीन उड़नदस्ता और स्थैतिक टीमों का गठन कर दिया है, जो आज मंगलवार की सुबह 6 बजे से एक्टिव हो जाएगी। यह टीम चुनाव प्रसार समेत प्रत्याशियों की गतिविधियों पर नजर रखेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान तिथि से 72 घंटे पूव्र से मतगणना की तिथि तक निर्वाचन कार्यों के निर्गत करने के लिए अतिरिक्त उड़न दस्ता और स्थैतिक टीम तैनात करने के निर्देश जारी किए गए थे। इस क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने तीनों विधानसभाओं में उड़नदस्ता और स्थैतिक टीम का गठन कर दिया है।

हापुड़ में खुल गया है MAAC इंस्टिट्यूट, सीखें 3D एनीमेशन:  8126607051

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!