
श्री 108 नमोस्तु सागर जी महाराज को सुरेश चन्द जैन दम्पति ने आहार दिया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): श्री 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज की आहार-चर्या शुक्रवार को न्यू शिवपुरी मे सुरेश चन्द जैन के आवास पर सम्पन्न हुई। सुरेश चन्द जैन एंव उनकी पत्नी डाo रेखा जैन ने दिगम्बर मुनिराज के नियमो के तहत उन्हे आहार दिया। बाल ब्रह्मचारिणी रचना दीदी तथा जतिन भैय्या ने भी आहार लिया।
दिगम्बर मुनिराज 24 घन्टे मे केवल एक बार ही कठोर नियमो के साथ अन्न जल ग्रहण करते हैं।
आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज ने कहा कि दिगम्बर सन्त को घर पर आहार कराना बहुत ही पुण्य का कार्य है। शुभ कर्मो के उदय से ही यह सौभाग्य मिलता है। रेणुका जैन, वसुधा जैन,उपाध्यक्ष कविता जैन, बबीता जैन, विनोद बाला जैन ने आहार व्यवस्था मे सहयोग किया।
जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन, चेयरमैन प्रदीप जैन, महामंत्री अशोक जैन, सुधीर जैन, सभासद मोनू बजरंग, चडी मन्दिर समिति के मंत्री मोहित जैन, विनोद जैन, राजीव जैन, रवि जैन, पंकज कंसल, भूपेंद्र गर्ग आदि उपस्थित रहे।
हापुड़: रिश्तों में मिठास घोल रहा ‘मेरठ स्वीट्स’, मिठाई के साथ चटपटी चाट व छोले भटूरे का चखें स्वादः 9897693627

























