दूध की आड़ में नकली शराब के सप्लायर्स दबोचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने नकली शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धंधेबाजों के कब्जे से नकली शराब तैयार करने में प्रयुक्त कैमीकल, यूरिया, बार कोड, ढक्कन, खाली बोतल तथा 220 पव्वे अवैध शराब, दूध के खाली कैरेट, 50 पैकेट दूध, 5 डिब्बे दही आदि बरामद किए। शराब के धंधेबाज जिस वाहन से शराब की तस्करी करते थे, उस पर मिल्क वेन लिखा है, पुलिस ने वाहन भी जब्त कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने बताया कि थाना हापुड़ देहात प्रभारी अशीष कुमार पुलिस बल के साथ हापुड़-मेरठ बाईपास पर धनौरा कट के पास जांच के लिए एक मिल्क वेन को रोक लिया। जांच के दौरान मिल्क वेन में दूध व दही सप्लाई करने की आड़ में नकली शराब व नकली शराब तैयार करने की सामग्री भरी थी। पुलिस ने मिल्क वेन से सभी सामग्री जब्त कर दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए धंधेबाज जनपद बुलंदशहर के पाली परतापुर का कैलाश चंद लोधी तथा कस्बा स्याना के मौहल्ला पट्टी हजारी का संजय लोधी है। प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक सिसौदिया भी उपस्थित थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 220 पव्वे अवैध शराब, 210 खाली पव्वे, 275 लीटर द्रव्य से भरी 5 केन, 770 देशी शराब के पव्वे के ढक्कन, 756 रेपर बार कोड, दूध के खाली कैरेट, दही व दूध के पैकेट, तथा शराब की तस्करी में प्रयुक्त मिल्क वेन बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे दूध सप्लाई करने की आड़ में नकली शराब उत्तराखंड को सप्लाई करते थे।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर