पुलिस अधीक्षक ने कहा किशिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ

0
199








पुलिस अधीक्षक ने कहा किशिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें

हापुड़, सू.(ehapurnews.com):हापुड़ जनपद के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस ने मंगलवार की प्रात: 10:00 बजे से अपराह्न तक जन सुनवाई की।बता दे कि आईपीएस कुंवर ज्ञानंजय सिंह का यूपी पुलिस फोर्स में एक बड़ा नाम है। 1994 बैच के पीपीएस कुवंर ज्ञानंजय सिंह दिसंबर, 2023 में आईपीएस बने। हापुड़ जनपद में पुलिस अधीक्षक बनने से पूर्व वे कमीश्नरेट गाजियाबाद में डीसीपी सिटी रहे। कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार एवं मंशारूप हमारी प्राथमिकता है कि हम जनपद में किसी भी प्रकार के अपराध को ना होने दे। जनपद में किसी का भी मानसिक, शारीरिक व आर्थिक उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और यदि किसी का हुआ हो तो उसे त्वरित कार्यवाही करते हुए न्याय दिलाना हमारा उदेश्य होना चाहिए। उन्होने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया कि वह सुबह 10:00 बजे से तब तक जनसुनवाई करें जब तक कोई पीड़ित व्यक्ति जनसुनवाई के लिए आपके कार्यालय पर है, यदि कोई बेहद आवश्यक कार्य ना हो। जन सुनवाई करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना हमारी कर्त्तव्यनिष्ठा है। हमें चाहिए कि हम अपने पद की गरिमा का पूर्ण ईमानदारी के साथ पालन करते हुए समाज में ईमानदारी और कर्त्तव्यनिष्ठता की ज्योति प्रज्जवलित करें। बताते चले कि पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह आईपीएस सुबह 10:00 बजे से अपराह्न जब तक एक भी व्यक्ति जनसुनवाई हेतु उनके कार्यालय पर उपस्थित रहता है वह तब तक जनसुनवाई करते रहते हैं। आज अपराह्न 03:00 बजे तक उनके कार्यालय पर जनसुनवाई के लिए लोग जमा रहे। पुलिस अधीक्षक ने आखिरी व्यक्ति की समस्या को सुनने व निस्तारण हेतु भेजने तक जनसुनवाई की। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी श्री योगेन्द्र प्रताप भी उनके कार्यालय पर उपस्थित रहे।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here