Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़पीतांबरा पीठ मंदिर में हुआ सुंदरकांड का पाठ

पीतांबरा पीठ मंदिर में हुआ सुंदरकांड का पाठ








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा के तत्वाधान में 14 जनवरी से 22 जनवरी 2024 तक अयोध्या में भगवान श्री रामलला के गर्भगृह में विराजित होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे विजय पर्व महोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन हापुड़ में 15 जनवरी सोमवार को महासभा के विशिष्ट सदस्य हर्ष शर्मा एडवोकेट स्वर्गश्रम रोड आवास शपथ पर सुबह 9 बजे से और दोपहर बाद 3 बजे श्री पीतांबरा पीठ मंदिर चमरी,दिल्ली रोड पर धूमधाम के साथ सुन्दरकाण्ड व संकीर्तन कार्यक्रम हुआ श्रीराम भगवान व हनुमान जी का पूजन पंडित पंकज पाण्डेय व पंडित अजय पाण्डेय व मित्र प्रसाद काफ्ले के द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी हापुड़ नगर नीरज सिंह महोदय रहें प्रभु श्रीराम का सुन्दर भक्तिगीत व सुन्दरकाण्ड महासभा उपाध्यक्ष पंडित आदित्य भारद्वाज व शिवाकांत शुक्ला टीम व महासभा विद्वानों के द्वारा किया गया पुरा माहौल भक्तिमय व राममय हो गया कार्यक्रम की व्यवस्था में सहयोग महासभा विशिष्ट सदस्य हर्ष शर्मा व डॉ0 वासुदेव शर्मा, डॉ0 अंकुर शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम व्यवस्था में महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, पंडित प्रशांत वशिष्ठ, एस्ट्रो धर्मेंद्र बंसल, चित्रा कौशिक आदि लगे रहें कार्यक्रम में आये सभी सभी भक्तों को भगवान श्रीराम व हनुमान जी का पटका पहनाया गया व आरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ कार्यक्रम मे प्रवक्ता पंडित अजय शर्मा,पंडित जगदंबा शर्मा,पंडित महावीर शर्मा,पंडित अंकित शर्मा आदिके साथ बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहें महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने सभी सहयोगी व उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुआ कहा ये कार्यक्रम 22 जनवरी तक प्रतिदिन अलग अलग मंदिरों में इसी प्रकार चलता रहेगा.

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!